- समाजसेवी करनदीप सिंह ने बच्चों के इलाज को फिर से शुरू कराने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित जेम्को महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के दो बेटे ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इन बच्चों का इलाज पहले सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था, लेकिन वहां उचित इलाज न मिलने के कारण वे जमशेदपुर लौट आए. यहां, बड़े बेटे आदित्य प्रमाणिक को टाटा मेहरभाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज जल्द ही रोक दिया गया. इस पर समाजसेवी करनदीप सिंह को जब इस स्थिति की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरन्त उपायुक्त से संपर्क किया और आग्रह किया कि आदित्य प्रमाणिक का इलाज फिर से शुरू किया जाए. इलाज न मिलने के कारण आदित्य की स्थिति गंभीर हो गई है, और उनका जीवन संकट में है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारत की निर्णायक कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, मित्र देशों का आभार : अंकित आनंद
समाजसेवी करनदीप सिंह ने शुक्रवार को बच्चों के इलाज में आई रुकावट के बाद शनिवार को टाटा मेहरभाई अस्पताल जाकर डॉक्टरों से मुलाकात की. उन्होंने डॉक्टरों से उचित इलाज की अपील की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आदित्य प्रमाणिक का इलाज तुरंत शुरू किया जाए. बच्चों के इलाज को लेकर परिवार और समाजसेवियों में चिंता का माहौल बना हुआ है. करनदीप सिंह का कहना है कि यदि शीघ्र इलाज नहीं किया गया, तो बच्चे की स्थिति और बिगड़ सकती है.