जमशेदपुर।

प्रथम संताल विद्रोह के प्रतीक “हूल क्रांति दिवस” के 168वें वर्षगांठ को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. पश्चिम हलुदबनी पंचायत के लोहिया भवन प्रांगण सिदो कान्हू चौक, हलुदबनी में यह शिविर 30 जून 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. संपूर्ण हलुदबनी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा एवं सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी प्रेस मीट के द्वारा हलुदबनी ग्राम पंचायत से पूर्वी हलुदबनी पंचायत की मुखिया पानो मुर्मू और पश्चिम हलुदबनी पंचायत की मुखिया सुमन सिरका ने संयुक्त रूप से दी हैं.

उन्होंने बताया की रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं विशेष रूप से पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा और जरूरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सक्षम युवा, छात्र, वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं से इस शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है. इस अवसर पर दक्षिण हलुदबनी पंचायत के मुखिया अजीत भूमिज, मध्य हलुदबनी पंचायत की मुखिया सालगे सोरेन, पंचायत समिति सदस्य आरती कारुवा, रैना पूर्ति, स्वपना बेरा, नई जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव राजेश मार्डी, पूर्व मुखिया खत्री सिरका, मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के आशीष एस मार्डी तथा समस्त वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version