जमशेदपुर.
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के गोड़ाडीह टोला-नपितडीह के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आगामी 30 जुलाई को पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर और नावा जुवान जुमिद आखड़ा गोड़ाडीह के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया पलटन मुर्मू ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस शिविर में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं 71वीं बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी ने बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह करेगी और इस गांव में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और खासकर गांव के महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति अभी से जागरूकता देखी जा रही है.
उम्मीद है कि सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगे. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से आखड़ा के अध्यक्ष उदय मार्डी, मुखिया पलटन मुर्मू, राजेश मार्डी, राजाराम भूमिज, सुधाकर सरदार, संजय मार्डी, रंजीत सिंह, विराम मार्डी, गोविंद सिंह, मंटू महतो आदि उपस्थित थे.