Jamshedpur.
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर की ओर से 14 मार्च मंगलवार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एक मिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चलेगा. 69 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने इस संबंध में बताया कि यह रक्तदान शिविर उनकी दिवंगत मां करीना मार्डी को समर्पित है, जिनका लंबी बिमारी के कारण 21 फरवरी को देहांत हो गया था. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक तथा महिलाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की गई है.

