अर्पण का संकल्प – रक्त की कमी से किसी की जान न जाए , 24×7 शहर में जारी रहेगी सेवा सेवा: काले






































जमशेदपुर।
नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण द्वारा 18 जून को आयोजित होने वाले रक्तदान महाशिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक रेड क्रॉस भवन में की गई. बैठक में संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रमुख संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान शिविर को सफल बनाने हेतु अपने विचार देते हुए काले ने कहा कि अर्पण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है. गर्मी के अवसर पर इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करना अपने आप में एक साहसिक कार्य है. जिस अनुशासन और सद्भावना के साथ अर्पण अपनी सेवा देता रहा है. उसे देखते हुए हमें युद्धस्तर पर इसकी तैयारियों में लगकर इसे एतिहासिक बना देना है.
काले ने मुक्तकंठ से अर्पण के अध्यक्ष जुगून पांडेय एवं टीम अर्पण की प्रशंसा की
उपस्थित संजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर ब्लड बैंक का एक भावनात्मक जुड़ाव अर्पण परिवार से है. इस परिवार की कार्यशैली से मैं बहुत प्रभावित रहता हूं. उन्होंने इस दौरान हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों के समक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गहन विचार विमर्श किया गया और अधिक संख्या में रक्तदान हो पाए, यह चर्चा की गयी. इस अवसर पर संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने मुक्तकंठ से अर्पण के अध्यक्ष जुगून पांडेय एवं टीम अर्पण के युवा साथियों की प्रशंसा की.
तीन हजार पौधों का किया जायेगा वितरण
ज्ञात हो कि अर्पण संस्था प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के बीच लगभग तीन हज़ार पौधों का वितरण भी करता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य गण उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना समर्थन व सहयोग करेंगे व रक्तदाताओं का हौंसला भी बढ़ायेंगे. उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी राय के साथ अधिकतम संख्या में रक्तदान करने और करवाने का संकल्प लिया.
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस बैठक का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा द्वारा किया गया. इस मौके पर अखिलेश पांडे, उपेन्द्र कुमार, शशिबीर राणा, सरजू राम, पप्पू राव, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, मनीष सिंह, टोनी सिंह, संतोष यादव, दीपक कुमार, अमृक सिंह, धीरज चौधरी, शेखर मुखी, मनोज मुखी, कौशिक प्रसाद, आशुतोष बनर्जी, सरबजीत सिंह टोबी, सोरव चटर्जी, बिनोद भिरभरिया, विकास गुप्ता, सनोज चंद्र, बिट्टू मुखी, विक्की तारवे, मोहन दास, शुभम लाल, समर झा, मनु ढोके, मनोज हलदर, सूरज चौबे, कन्हैया प्रसाद, राजू कुमार, राहुल पाल, भोला दास, प्रशांत कुमार, संजय मुखी, शुरू पात्रो, विक्रम सिंह, राज पासवान, रामा राव, जोनी भुइंया, बिनोद राव, प्रशनजीत, गणेश चंन्द्र एवं अन्य शामिल हुए.