फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर से सटे एनएच-32 स्थित नारगा में गुरुद्वारा संगतसर साहेब (पुराना नाम बॉम्बे रोड) में इस साल होल्ला महल्ला का 55वां साल है. रविवार 23 मार्च को इस मौके पर सजने वाले समागम को लेकर लौहनगरी की संगत में उत्साह व्याप्त है. शनिवार देर रात तक लंगर की सेवा समेत अन्य कार्यों में संगत लगी रही.
गुरद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बताया कि 19 मार्च से दो श्री आनंद साहेब की लड़ी चल रही है. दूसरे अखंड पाठ का भोग रविवार सुबह 10 बजे पड़ेगा. उसके बाद विशेष समागम में अल्लाही वाणी और कथा विचार के प्रवाह शाम 4 बजे तक चलेंगे. 21 मार्च के पाठ के भोग में सेवा करने वाले गोल्डी परिवार को गुरुद्वारा में सरोपा देकर सम्मानित किया गया.
मालूम हो कि 55 साल पहले बाबा खजान सिंह के द्वारा डिमना चौक के आगे गुरुद्वारा में होल्ला महल्ला मनाने की शुरुआत की गई थी. हाइवे स्थित यह गुरुद्वारा को बॉम्बे रोड के नाम से मशहूर हो गया था. खासकर यहां सिख ट्रक चालक गुरु दरबार में नत्मस्तक होते थे.
मौजूदा मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, रामकिशन सिंह, गुरमीत सिंह तोते, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, मनोहर सिंह, कुलदीप सिंह, पाठी अमरीक सिंह, मोहन सिंह (गोल्डी होटल), नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह समागम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.