Jamshedpur.
एमजीएम के नरगा स्थित गुरुद्वारा संगतसर, (पुराना नाम बॉम्बे रोड गुरुद्वारा) में रविवार को 55वां होल्ला महल्ला का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. बाबा जोगा सिंह और उनके अनुयायीयों की देखरेख में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले रविवार सुबह 11 बजे शुक्रवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब का भोग पड़ेगा. उसके बाद सजे हुए पंडाल में जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहेब के प्रकाश किये जायेंगे, जहां गुरवाणी कीर्तन गायन होंगे और संगत निहाल होगी. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा. करीब दो हजार संगत के धार्मिक समागम में जुटने का अनुमान लगाया गया है. जमशेदपुर के विभिन्न गुरुद्वारा क्रमशः नामदाबस्ती, टेल्को व अन्य स्थानों से संगत को लाने ले जाने के लिए चार बसों की सेवा की गई है. अकाली दल के पूर्व प्रधान रामकिशन सिंह, नामदाबस्ती गुरुद्वारा के महासचिव दलजीत सिंह, मानगो के पूर्व प्रधान इन्दर सिंह इंदर, संदीप सिंह समेत अन्य समागम की सफलता को लेकर सेवा भाव में जुटे हुए हैं.
Jamshedpur : बॉम्बे रोड गुरुद्वारा में 55वां होल्ला महल्ला रविवार को, गुरु वचनों से निहाल होगी संगत
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.