फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा मेहरबाई अस्पताल (एमटीएमएच) प्रबंधन एवं यूनियन के बीच आगामी दुर्गापूजा एवं त्यौहारों को देखते हुए बोनस समझौता संपन्न हो गया। प्रबंधन एवं यूनियन के बीच 19% बोनस देने पर समझौते की मोहर लगी समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 98098 रुपए एवं न्यूनतम 54779 रुपए मिलेंगे बोनस की राशि आगामी 20 सितंबर तक कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े :  Giridih : राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद बनखनज़ों में डूबे युवक के परिजनों से मिले, मदद का दिया भरोसा

टाटा मेहरबाई अस्पताल में 80 कर्मचारी कार्यरत हैं। समझौते पर यूनियन अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडेय, महामंत्री बी के डिंडा, सचिव पी गिरीश्वर राव एवं कमेटी मेंबर आसिफ इमरान एवं अस्पताल प्रबंधन की ओर से चेयरमेन डॉक्टर आर एन शर्मा, निदेशक कोशे वर्गिस, सचिव निशीथ कुमारसिन्हा एवं कोषाध्यक्ष निशा कुमारी ने हस्ताक्षर किए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version