फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से शनिवार सुबह आरपीएफ सीआईबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े गांजा कारोबारी को धर दबोचा है. उसके पास से तीन बैग में 31 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रूपये आंका गया है. दबोचे गए व्यक्ति का नाम घनेश चौधरी है. वह बिहार के पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है. सीआईबी ने उसे गांजा सहित जीआरपी टाटा को सौंप दिया है. जहां जीआरपी अगली कार्रवाई कर रही है.
संबलेश्वरी ट्रेन से गांजा लेकर पहुंचा टाटानगर
जानकारी के अनुसार आरपीएफ सीआईबी के डीआई सह निरीक्षक शैलेश चंद्रा को रात में गुप्त सूचना मिली की टाटानगर स्टेशन में बड़ी गांजा की खेप लेकर एक व्यक्ति उतरा है और बिहार जाने वाला है. सुबह सीआईबी के दरोगा राम बाबू सिंह अपनी टीम को लेकर टाटानगर स्टेशन पहुंचे और संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की. वह आरपीएफ को देखकर घबरा गया और संदिग्ध हरकत करने लगा. तब तलाशी लेने पर बैग से गांजा बरामद हुआ, जिसे हिरासत में ले लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि ओड़िशा के बालांगीर से वह गांजा खरीद कर रात में टाटानगर स्टेशन पहुंचा था. उसे सुबह टाटा दानापुर ट्रेन पकड़नी थी.
पहली बार आया टाटानगर के रास्ते और पकड़ा गया
पूछताछ में उसने बताया कि वह कई सालों से यह कारोबार में जुड़ा है. ओड़िशा से गांजा लेकर वह दूसरे रास्ते बिहार चला जाता था. पूर्वी चम्पारण इलाके में वह गांजा की सप्लाई करता है. इस बार उसने पहली बार टाटानगर के रास्ते को चुना और पकड़ा गया. टीम में एएसआई नागेंद्र कुमार के अलावा रहमान, अजय गुप्ता आदि जवान शामिल थे. रेल थाना में एसआई रामबाबू सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.