फतेह लाइव, रिपोर्टर।
गोलमुरी थाना इलाके के बिरसानगर जोन नंबर छह स्थित गोलमुरी क्लब के सामने मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब असामाजिक तत्वों ने महिलाओं से गाली गलौज की और पथराव शुरु कर दिया. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. बस्ती के लोग एकजुट हो गये, जिसके बाद नशेड़ी असामाजिक तत्व वहां अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए.
दरअसल, क्लब के पास रोजाना असामाजिक तत्व अड्डा बाजी करते हैं और नशा का सेवन करते हैं. ऐसे में इनके द्वारा आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ की जाती है. मंगलवार को कुछ ऐसा ही दृश्य था, जब महिलाओं ने विरोध किया तो मनचले युवक गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते उन्होंने पथराव कर दिया. सूचना पाकर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और युवकों के छोड़े हुए दो वाहनों को जब्त कर लिया. एक मोबाइल भी जब्त हुआ है. लोगों ने बताया कि यहाँ पार्क में एक सिक्यूरिटी गार्ड रहता है, जबकी दो गेट है. अंदर और बाहर असामाजिक तत्व दिन और रात को अड्डा बाजी करते हैं. पार्क में लाइट की भी सुविधा नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले को देख रही है और युवकों का पता लगा रही है.