जमशेदपुर।

मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-15 स्थित जेकेएस कॉलोनी में रहने वाले पंकज मिश्रा के 22 वर्षीय इकलौते बेटे आर्यन मिश्रा की भुवनेश्वर स्थित नदी में डूबने से मौत हो गई. पंकज मिश्रा के इकलौते बेटे आर्यन ने पहले बीबीए की पढ़ाई कोलकाता में पूरी की. उसके बाद एमबीए की पढ़ाई पढ़ने के लिए भुवनेश्वर में दाखिला कराया था. जानकारी के अनुसार अपने आठ मित्रों के साथ भुवनेश्वर के नदी में नहाने गया था. जहां आर्यन मिश्रा के साथ-साथ तीन और साथियों की मौत भी नदी में डूबने से हो गई है.

देवघर पहुंचते ही दादा-दादी को मिली खबर, घर आते ही पसरा मातम

आर्यन के दादा और दादी अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से जल भर देवघर पैदल रास्ते में चल रहे थे. देवघर पहुंचते ही उन्हें यह दुःखद सूचना मिली. आनन-फानन में आर्यन के दादा दादी मानगो के जेकेएस कॉलोनी पहुंचे. दादा-दादी के घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. महिलाओं की क्रंदन ने पूरी बस्ती को शोकाकुल कर दिया.

भाजपा नेताओं ने शोकाकुल परिजनों को दी सांत्वना

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा, संजय सिंह उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया. कल देर शाम सूचना मिलने के बाद आर्यन के रिश्तेदार भुवनेश्वर के लिए निकल गए हैं. सारी प्रक्रिया करने के बाद आर्यन का शव देर शाम जमशेदपुर आने की संभावना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version