बारीडीह मर्सी अस्पताल में साधुओं की दिखी करतूत, झारखंड पैदल यात्रा पर निकला बोकारो का युवक हुआ शिकार
Jamshedpur.
शहर में इन दिनों लोगों से राह चलते ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है. यह गिरोह साधुओं के वेश भूसे में है और लोगों को निशाना बना रहा है. गर्मी के दिनों में वैसे यह ठग निकलते हैं लेकिन इन साधुओं की ठगी के अंदाज को जानकर लोग हैरत महसूस करने लगे. लोगों ने देखा कि यह साधु लोगों से पैसे ऐंठकर सांप को खिला दे रहे हैं.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार दो बड़ा और एक छोटा साधुओं का ग्रुप, बारीडीह मर्सी अस्पताल क्षेत्र में घूम रहा है, जिसके हाथों में सांप लिपटा था. बुधवार सुबह 9 बजे बोकारो के युवा, जो पिछले 67 दिनों से झारखंड पैदल यात्रा में निकले हुए हैं, उन्हें मिला और उनसे बड़े नोट की मांग कर कहा कि मैं केवल टिका लगाकर वापस कर दूंगा. परन्तु ज्यों ही 200 रुपये दिया. साधुवेश वाला व्यक्ति उसे अपने सांप को खिला दिया और वापस नहीं दिया. ऐसे ठगी की जानकारी थोड़ी देर बाद जब रेलवे मेंस यूनियन के नेता जवाहर शर्मा को मिली तो उसे ढुढ़ कर फोटो लेने लगे. तब वह मुंह छिपा कर भागकर रोड के दूसरे ओर जाकर टेम्पों में भाग गया. दरअसल, जमशेदपुर और आसपास क्षेत्र में ऐसे ठगी करने वाले सक्रिय हुए हैं. लोगों को सावधान करने के लिए जवाहर शर्मा सभी वाट्सअप ग्रुप में संदेश कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से भी ऐसे ठगों पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है.