क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर हुई घटना, दो घायल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में मंगलवार रात वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई. वहीं चापड़ से भी हमला किया गया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए बस्ती के लोगों के बीच दहशत का माहौल रहा. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
इस घटना में गुलाम और मो. शाहरुख को चोट आई है. दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार बस्ती में अफजल खुले आम नशे का कारोबार करता है. इसे लेकर बस्ती के लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की. वहीं अफजल और शाहिद का पुराना विवाद रहा है. मंगलवार शाम अफजल के गैंग के रज्जाक ने शहीद के साथ मारपीट की थी.
इसके बाद शहीद ने भी रज्जाक को देख लेने की बात कही. इसी को लेकर रात 10.30 बजे अफजल अन्य युवकों के साथ बस्ती में पहुंचा और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे. भागने के दौरान हथियार मौके पर ही गिर गया. पुलिस ने मौके से एक लोडेड मैगजीन, पांच खोखा, एक देसी कट्टा और चापड़ बरामद किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.