फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह को गहरा मातृ शोक झेलना पड़ा है। उनकी पूजनीय माता सुरजीत कौर का देहावसान आज मंगलवार की सुबह 86 वर्ष की आयु में हो गया।

उनकी अंतिम यात्रा मानगो स्थित आवास से निकलेगी तथा अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट, भुइयांडीह में आज दोपहर दो बजे होगा। माता सुरजीत कौर अपने पीछे चार पुत्रों हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह, जसबीर सिंह सिरे और अवतार सिंह का भरा पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गवासी बनी है।

भगवान सिंह के लिए सुरजीत कौर का निधन व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षति है, जिससे न केवल उनके परिवार, बल्कि सीजीपीसी और सिख समुदाय में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और उनके परिवार के प्रति सारा समुदाय शोक संवेदनाएँ व्यक्त कर रहा है।

मालूम हो कि गत वर्ष पिता सौदागर सिंह ने भी परिवार को विछोड़ा दे दिया था. अभी वह दुख से उभरे भी नहीं कि माता जी का निधन हो गया. फतेह लाइव परिवार इस दुख की घड़ी में माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और वाहेगुरु से अरदास करता है कि वह परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version