प्रधान महेन्द्र सिंह ने चस्पा किया नोटिस, 426 वोटरों की सूची की तैयार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नामदाबस्ती गुरुद्वारा में इस साल बैलेट पेपर से प्रधान पद का चुनाव होगा. इसे लेकर मंगलवार को यहाँ चुनावी बिगुल बज गया है. इसी के साथ ही नामदाबस्ती गुरुद्वारा क्षेत्र का माहौल चुनाव के रंग में रंग गया है. संगत में जहां अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, भावी उम्मीदवार वोटरों के जोड़ तोड़ में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार इससे पूर्व यहाँ 2013 में पहली बार चुनाव हुआ था. तब अमरीक सिंह को हराकर अजीत सिंह प्रधान बने थे. उसके बाद 2016 में महेंद्र सिंह बोझा को प्रधान चुना गया, तब से लेकर अब तक वह सेवा संभाल रहे हैं.

गुरुद्वारा में प्रधान महेंद्र सिंह ने मासिक चंदा अपडेट रखने वाले 426 वोटरों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की है. इसके साथ ही एक नोटिस संगत के नाम प्रेषित किया है, जिसमें कहा गया है कि मासिक चंदा देने वाले रसीद दिखाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही जिनके पास रसीद नहीं है वह एक साल का चंदा कटवा कर भी नाम दर्ज करा सकते हैं. आगामी 7 से 10 मार्च तक यह कार्रवाई सुबह 10 से 12 बजे तक दर्ज की जाएगी. उसके बाद चुनाव की अगली प्रक्रिया प्रेषित की जाएगी. फिर वोटर लिस्ट में नाम नहीं लिए जाएंगे.

प्रधान पद की दौड़ में कई नाम शामिल

सूत्र बताते हैं कि चुनाव में प्रधान पद की दौड़ में कई लोग शामिल है, लेकिन किसी ने अभी पत्ता नहीं खोला है. चुनाव का बिगुल बजने के बाद यहाँ विपक्षी गुट भी सक्रिय हो चुका है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version