फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत प्रकाशनगर में सोमवार रात फायरिंग की गई. इस घटना में शंभू लोहार नामक व्यक्ति को गोली लगी है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे टीएमएच रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
सूचना पाकर डीएसपी सिटी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली वहीं पुलिस आस-पास के लोगों से भी घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.