फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के पास पिगमेंट के सामने रेलवे के अंडरब्रिज नंबर 27 बी में हर साल बारिश होने से जल जमाव हो जाता है. इस कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल जमाव के कारण ऐसा भी देखा गया है कि बस तक उसमें आधी डूब जाती है. (नीचे पढ़ें)
कार क्रॉस नहीं होती. इसी समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को रेलवे की ओर से एक मॉकड्रिल किया गया. इसके तहत जल जमाव हुए पानी को कैसे खाली किया जाये उसके उपाय किये गए. टाटानगर इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू (वेस्ट) रंजीत कुमार के नेतृत्व में मॉकड्रिल के द्वारा मोटर से पानी को रिमूव करने का ट्रायल किया गया.
उक्त पानी को कितनी जल्दी निकाला जा सकता है. इसके उपाय तलाशे गए. मॉकड्रिल के दौरान रोड को क्लोज किया गया था. इससे लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे थे, लेकिन जब उन्हें रेलवे की योजना मालूम हुई तो लोगों ने भी अधिकारियों का सहयोग किया. (नीचे पढ़ें)
रंजीत कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम तक जब कभी भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न होगी. हमारी टीम इस राहत कार्य को पूर्ण करेगी. इस मॉकड्रिल के कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारी अनिल सिंह, संजीत पाल, रोबिन चाटर्जी, बीरबल, दुखीराम, नितीन कुमार, अघन महतो उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :बादामपहाड़-पूरी रथ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी
नाले की सफाई से ही होगा स्थाई हल
जानकारी के मुताबिक पिगमेंट नाले की सफाई होने से इसका कुछ हद तक समाधान हो सकता है. यहां बारिश का पानी जब ज्यादा एकसाथ भर जाता है तो नाले से क्लियर नहीं होता. ऐसे में नाले की सफाई ही एक विकल्प है.
बताया जाता है कि इस समस्या के समाधान को लेकर चक्रधरपुर डिवीजन के अधिकारियों ने स्थानीय विभाग को निर्देशित किया है कि जुगसलाई नगर परिषद के सहयोग से नाले की सफाई की जाये. साथ ही जल निकासी का अस्थाई हल निकाला जाये, जिससे कि यात्रियों की ट्रेन भी ना छूटे और लोगों को परेशानी भी ना हो, जिसके बाद अधिकारी रंजीत कुमार ने यह तकनीक को आजमाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के महासचिव बने कौशल किशोर, चुनाव के बाद देर शाम हुई रिजल्ट की घोषणा, देखें – Video