टेल्को थाना क्षेत्र की घटना, कार का पीछा कर रहे भाईयों ने रास्ते से उठाकर पहुंचाया अस्पताल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में एक प्रेम विवाह की दुःखद कहानी सामने आई है. रविवार रात टेल्को थाना क्षेत्र के तारकंपनी गोलचक्कर के पास पति ने अपनी पत्नी को मारपीट करते हुए चलती कार से फेंक दिया. इस घटना में पत्नी को गंभीर चोटें आई है. उसका टाटा मोटर्स में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि घायल पत्नी महिमा तिग्गा टाटा मोटर्स अस्पताल में नर्स है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में गुरमत समर कैम्प शुरू, 2 जून को होगा समापन

भाईयों को कुचलने का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे के आसपास तारकंपनी के पास से एक कार पर बिरसानगर के युवक मंजीत सिंह ने अपनी पत्नी को जबरन कार पर बैठाया. तभी पत्नी के भाईयों ने भी उसका पीछा किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त कार सवार ने उक्त लड़कों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. उसके बाद वह कार लेकर भागने लगा. तभी बीच रास्ते से युवती को चलती कार से फेंक दिया और खुद फरार हो गया. उक्त युवकों ने ही ऑटो से गंभीर रूप से घायल युवती को टेम्पो से अस्पताल पहुंचाया.

पति पत्नी में होता है विवाद, शराबी है पति

टेल्को पुलिस के अनुसार यह पारिवारिक मामला है. दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होता था. पति शराबी है. भाईयों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मंजीत ने महिमा से 2021 में प्रेम विवाह किया था. दोनों में शादी के कुछ दिन बाद झगड़ा शुरू हो गया. पति पत्नी से रुपयों की मांग करता था. पूर्व में भी दोनों के झगडे को युवती के परिजनों ने सुलझाया था, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंजीत सिंह के बारे बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व गोलमुरी थाना में भी एक महिला से विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला के बेटों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिन्हे पुलिस ने जेल भेजा था.

इसे भी पढ़े : Ranchi : छठे चरण में हुआ 65.40 प्रतिशत मतदान – के. रवि कुमार

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version