फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सिख राजनीति में सोमवार को एक नया मोड़ दिखा. जब सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और सोनारी के प्रधान एवं झारखंड सिख समन्यव समिति के अध्यक्ष तारा सिंह गुट पटना साहेब में जोर अजमाइश करते दिखे. वहीं, उन्होंने आगामी पटना साहेब के चुनाव में दक्षिण भारत की सीट नंबर पांच पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. पटना साहेब पहुंचे मुखे एंड तारा टीम ने वहां से उपरोक्त सीट पर मतदाताओं की जानकारी हासिल की और वोटर लिस्ट ली.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, खतरनाक खेल नहीं खेलने की अपील
वोटरलिस्ट में 139 मतदाता शामिल हैं. इस दौरान पटना साहेब में गुरमुख सिंह मुखे को सम्मानित भी किया गया. यह टीम वापस जमशेदपुर लौट रही है. शहर आने पर वह अपनी रणनीति तैयार कर पत्ता खोलेगी, लेकिन उससे पहले फतेह लाइव से बातचीत करते हुए मुखे और तारा सिंह ने इसका खुलासा किया कि वह पटना साहेब का चुनाव लड़ेंगे. चुनाव दोनों में कौन लड़ेगा इस बारे कहा कि वह टीम के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लेंगे.
तारा सिंह ने बताया कि 139 मतदाताओं की लिस्ट पटना साहेब प्रबंधन की ओर से उन्हें मिली है. वोटरलिस्ट में उन्हें काफी आपत्ति है. जिस तरह वोटर लिस्ट में रामगढ़िया सभा की भी वोट शामिल की गई है. उस पर आपत्ति करेंगे. तारा सिंह के अनुसार संविधान के नार्मस कहते हैं कि जहां श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश व सुखासन रोजाना होता है, उन्हें वोट देने का अधिकार है. तारा सिंह ने कहा कि पटना साहेब के आगामी चुनाव को लेकर वह पूरी रणनीति के साथ चुनाव में उतरेंगे. इस दौरान समन्वय समिति की पूरी टीम उपस्थित थी. मालूम हो कि गत वर्ष जुलाई में ही पटना साहेब का चुनाव होने था, लेकिन कुछ पेंच फंसने से चुनाव लटका हुआ है. वर्तमान में इंदरजीत सिंह हरिमंदिर कमेटी के महासचिव हैं. उन्होंने शैलेंद्र सिंह को हराया था. तब मुखे और शैलेंद्र एक थे. पांच वर्ष पूर्व पटना के चुनाव में जमशेदपुर के दोनों धड़ों ने पूरा दमखम दिखाया था. दूसरी ओर, मुखे का जेल से बाहर आने के बाद सिख राजनीति के लिए पत्ता खोलने से विपक्षी खेमे में भी खलबली मचने वाली है.