बांटे गए चुनाव चिह्न, 589 वोटर चुनेंगे अपना नया प्रधान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नामदाबस्ती गुरुद्वारा में लंबित चुनाव की सारी अटकलें दूर हो गई है. यहां आगामी 11 अगस्त को चुनाव की डुगडूगी बज गई है. इसी के साथ ही यहां दोनों पक्षो के बीच चल रहे वाद विवाद पर विराम लग गया है. बुधवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में दोनों पक्षो के उम्मीदवारों के सामने वोटर लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया. अब यहां चुनाव में 589 मतदाता अपने नए प्रधान को बैलेट पेपर के जरिये चुनेंगे. चुनाव मैदान में पाठी सिंहों के जत्थेदार ज्ञानी दलजीत सिंह पक्ष के उम्मीदवार होंगे. उन्हें शेर छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार अवतार सिंह होंगे.
उन्हें तराजू छाप आवंटित हुआ है. दूसरी ओर, चुनाव की घोषणा होने के बाद यहां हलचल तेज हो गई है. अब चुनाव प्रचार का जोर पकड़ेगा. दोनों उम्मीदवारों की इलाके की संगत में अच्छी पैठ है. सीजीपीसी में इस प्रक्रिया पर मोहर लगने के दौरान उम्मीदवार दलजीत सिंह के समर्थक परमजीत सिंह बोझा, प्रताप सिंह, सतपाल सिंह टोंकी, कमलजीत सिंह टोनी, रंजीत सिंह, जगदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, जबकि अवतार सिंह के समर्थको में गुलशन सिंह, कुंदन सिंह, रंजीत सिंह, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे.