फतेह लाइव, रिपोर्टर।
परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ पर सुकट खान बिल्डिंग के सामने एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक सेल परचेस वाहन के शो रूम में जा घुसी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घटना में दुकान के पास से गुजर रहे दो बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. चालक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब दिया. जिस कारण यह हादसा हुआ।
शेड टूटी, बच्चों को ले गये सदर
घटना के कारण शो रूम का शेड टूट गया। दुकानदान और लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने वैन के चालक को दबोच लिया। घायल बच्चों के पैर में गंभीर चोट आई है। उन्हें सदर अस्पताल पहुंचया गया।