जमशेदपुर।

खरकाई नदी में बड़ौदा घाट के पास मंगलवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घाट में रोजमर्रा के काम में लगे लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की और शव का पंचनामा बनाया. इसके बाद शव को उठाने के लिए पुलिस परेशान रही.

स्टेशन चौक से दो युवक लाश उठाने के लिए भेजे गए थे, लेकिन उनसे शव नहीं उठाया गया. उसके बाद पुलिस लाश उठाने के लिए और लड़कों को खोजने के लिए स्टेशन पहुंच गई, जहां अपने जुगाडू मेन कल्लू से संपर्क किया. फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक शव नदी में ही पड़ा हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस संभावना जता रही है कि शव बहकर बागबेड़ा बड़ौदा घाट पहुंच गया है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version