टीएमएच में भर्ती पति को देखने गई थी पत्नी और बच्चे, वापस आने पर गये बाजार तो हो गई घटना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिदगोड़ा थाना प्रभारी के रूप में गुलाम रब्बानी खां के योगदान देने के बाद ही इलाके में सक्रिय चोरों ने उनके क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर उन्हें खुली चुनौती दी है. जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम एग्रीको मेन रोड स्थित ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के आवास के सामने टिस्को क्वार्टर संख्या एल- 6/5 में दिलदार सिंह के बंद घर में लाखों की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. दिलदार सिंह फिलहाल टाटा मेन अस्पताल में इलाजरत हैं और देर शाम उन्हें देखने पत्नी रजनी कौर और बच्चे वहीं गये थे. वहाँ से लौटने पर सभी घर होते हुए स्कूल के प्रोजेक्ट लेने गये. तभी 7.45 से 8.30 के बीच यह घटना को अंजाम दिया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच करते हुए चोरों के पीछे लग गये हैं.

पिछले भाग की खिड़की तोड़कर किया प्रवेश, तीन अलमारी और बेड खंगाला

जानकारी देते हुए दिलदार सिंह के बड़े भाई सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह ने बताया कि चोरों ने तीन अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1.5 लाख नकद, दो सोने की अंगूठी, कान का सेट, ब्रेसलेट, चेन, डायमंड का अंगूठी, चांदी के कम्पनी से मिले आधा दर्जन सिक्के, आधार कार्ड, सफारी कार की आरसी आदि ले गये. चोरों ने बेड भी खंगाला और वहां रखा एक आई फोन और इसी कम्पनी की स्मार्ट वॉच को छोड़ गये. कुल सामान की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है.

पत्नी हिल टॉप स्कूल में है शिक्षिका, बड़े भाई प्रधान

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी दिलदार सिंह की पत्नी हिल टॉप स्कूल की शिक्षिका है जबकि बड़े भाई हरजिंदर सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान हैं. चोर तीन से चार की संख्या में रहे होगे, जिनके द्वारा इतनी जल्दी घटना को अंजाम दिया गया, ऐसा अनुमान लगाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version