Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर रविवार को मतदान के दौरान शाम को जमकर हंगामा हो गया. उम्मीदवार सुरजीत सिंह, उनके भाई, बिल्ला के भाई सोनी समेत अन्य समर्थकों ने गुरदयाल खेमे के कुलवंत सिंह खलैरा पर टूट पड़े.
उनके साथ खुलेआम गाली गलौज की गई. उन्हें मारने के लिए भी उतारू हो गए. दरअसल, वह मतदान स्थल से वोटर लिस्ट लेकर बाहर चले गए थे, जिसे लेकर सुरजीत समर्थक उखड़ गए. बीच बचाव करने के लिए पुलिस की भी नहीं सुनी गई. उनके सामने गाली गलौज होती रही. बहरहाल, 1129 वोटों के साथ 15 मिनट पहले हंगामे के कारण वोटिंग को रोक दिया गया है. अब मतदान की तैयारी शुरू हो चुकी है.