फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में रविवार देर शाम ओड़िशा के राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू और जम्बो अखाड़ा के बंटी सिंह के बीच हुए विवाद के बाद कमलेश साहू को बंधक बनाकर पिटाई की गई. महिलाओं ने भी उसकी पिटाई की.कहा जाता है कि डीएसपी से भी धक्का मुक्की हुई है. पुलिस ने पहुंचकर कमलेश साहू को मुक्त कराया. मारपीट से बुरी तरह घायल कमलेश को फिलहाल टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा की चुनावी गतिविधियां तेज़, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

लेकिन उससे पहले कमलेश को आक्रोषित लोगों से छुड़ाने में पुलिस को भी विरोध के साथ मशक्कत करनी पड़ी. उसका एक वीडियो फतेह लाइव के पास भी आया है. जिसमें दिख रहा है कि कमलेश की काफी पिटाई हुई. उसे हेलमेट पहनाकर पुलिस ने निकाला और गाड़ी में चढ़ाया. इस दौरान महिलाओं में आक्रोश देखा जा सकता है. महिलाओं ने प्रशासन पर साथ देने का आरोप लगाकर हाय हाय के नारे लगाए. वीडियो से यह तो साफ है की मौके पर कितना बवाल हुआ होगा. महिलाएं बोल रही हैं कि कमलेश को मुंह दिखाते हुए ले जाएं. इसके साथ ही वह कह रही हैं कि घर में आकर महिलाओं से दुर्व्यवहार किया था. बहरहाल, पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version