फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दाईघुटू फॉरेस्ट इलाके से ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री में संलिप्त दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू फॉरेस्ट क्षेत्र में ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश दास, और अजय सवैया के रूप में हुई है।
पुलिस ने राकेश दास के पास से 6 पुड़िया ब्राउन शुगर और 400 रुपये नकद, जबकि अजय सवैया के पास से 9 पुड़िया ब्राउन शुगर और 500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस तरह कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और 900 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(ए), 21(ए), 22(ए) और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है और ब्राउन शुगर की सप्लाई कहां से की जा रही थी।


