फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा है कि केंद्रीय बजट सर्व समावेशी, युवा केंद्रित और विकासोन्मुख बजट है। यह विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने वाला बजट है। 140 करोड़ देशवासियों की आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को बजट गतिशीलता प्रदान करेगा। यह बजट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ पांच वर्षों में चार करोड़ रोजगार की व्यवस्था देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई की जल संबंधित समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले विधायक मंगल कालिंदी

गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला ये चार स्तंभों पर बजट आधारित है। पूर्वोत्तर के बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम प्रदेश के विकास को सुनिश्चित कर भारत में नया सवेरा लाने की दिशा में मोदी सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख की है, जिससे गरीब भाइयों बहनों को बिना किसी गारंटी के सरलता से ऋण प्राप्त होगा। बजट आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।

दूरदराज के गावों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा जाएगा। देश भर के 25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ होगा। पीएम आवास योजना के तहत पूरे देश में तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। देश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार ने लिया है। पांच वर्षों में 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। योजना में भाग लेने वालों को 5000 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version