• साकची गोलचक्कर में बर्गर सिंह का नया डाइनिंग आउटलेट, युवा वर्ग के लिए खास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास मशहूर बर्गर चेन “बर्गर सिंह” का डाइनिंग आउटलेट खुल चुका है. यह आउटलेट शहर का पहला दो मंजिला डाइनिंग आउटलेट है, जिसमें 40 लोगों की सिटिंग क्षमता है. बर्गर सिंह गुड़गांव की एक प्रमुख फूड चेन है और देशभर के कई शहरों में इसके फ्रेंचाइजी आउटलेट मौजूद हैं. इस आउटलेट का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू ने किया. फ्रेंचाइजी पार्टनर प्रेम रंजन और अमर सिंह ने बताया कि यह झारखंड का पांचवां डाइनिंग आउटलेट है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा

वेज, नॉनवेज और शेक का मिलेगा विविधता से भरपूर स्वाद

इस आउटलेट में खासकर युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए बर्गर, चाइनीज डिश, वेज और नॉनवेज के साथ-साथ शेक की भी वैरायटी मिलेगी. यहां पर किफायती कीमतों पर स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा. इसके अलावा, ऑनलाइन आर्डर करने पर विकेंड्स और विकडेस पर खास छूट भी दी जाएगी. उद्घाटन समारोह में साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, टाटा ग्रोथ शॉप के पूर्व उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह और गुरुशरण सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version