- 15 अपार्टमेंट में चोरी की घटनाओं का खुलासा, 6 अपराधियों और एक सोनार को किया गिरफ्तार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 6 अपराधियों और एक सोनार को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के खिलाफ शहर के परसूडीह, जुगसलाई, कदमा, मानगो और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुए 15 अपार्टमेंट में भीषण चोरी के मामले दर्ज थे. पुलिस ने इन अपराधियों से 10 लाख रुपये के गहने और चोरी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि ये अपराधी उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जमशेदपुर के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, कई मामलों का हुआ समाधान
10 लाख के गहने बरामद, गिरफ्तारी के बाद हो सकती है और खुलासे
यह गिरोह जमशेदपुर, सरायकेला और रांची जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. गिरोह के सदस्य शहर में आकर पूरे इलाके की रेकी करते थे और बंद पड़े घरों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों को फिर से रिमांड पर लेकर कई और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा सकता है.