जमशेदपुर।

बर्मामाइंस थाना अंर्तगत सिधु कान्हू बस्ती निवासी बोनी किन्नर के साथ घर मे घुसकर मारपीट मामले में किन्नर उग्र होकर बर्मामाइंस थाने में प्रदर्शन करने लगे. जहां बर्मामाइंस पुलिस ने कारवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी शांत हुए. जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में सिधु कान्हू बस्ती में सैकड़ो की संख्या में किन्नर किराए के मकान में रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. सोमवार सुबह नौ बजे अचानक सिधु कान्हू बस्ती निवासी इदु व उसके साथी ने बस्ती निवासी बोनी किन्नर के घर में घुसकर उससे पैसे की मांग की. साथ ही उसके साथ जबरन सेक्सुअल रिलेशन बनाने का दबाव दिया, जिसका विरोध करने पर दोनों युवकों ने लाठी डंडे से बोनी किन्नर की जमकर पिटाई कर डाली और घटनास्थल से फरार हो गए, जिससे वह घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किन्नर घटनास्थल से बोनी किन्नर को लेकर बर्मामाइंस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. जानकारी देते हुए पिंकी किन्नर ने बताया कि किसी तरह से बस्ती में रहकर वे सभी गुजर बसर करते हैं.

लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा परेशान किया जाता है, फिर भी वे सब कुछ सहन कर अपना जीवन यापन व्यतीत करते हैं. उन्होंने बताया कि आज बस्ती के दो युवक इदु और उसके साथी बोनी किन्नर के घर में घुसकर पैसे की मांग की. सेक्सुअल रिलेशन का दबाव बनाया. मना करने पर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर थाना पहुंचने पर थाना द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई. बहुत ज्यादा दबाव देने के बाद थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर, मामले को बढ़ता देख बर्मामाइंस थाने द्वारा एफ आई आर दर्ज कर दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी और उग्र किन्नरों को कार्रवाई का भरोसा दिला कर समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया गया, हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version