फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बर्मामाइंस हरिजन बस्ती निवासी अनीश मुखी को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर की है.
जब अनीश दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घायल अनीश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए अनीश की मां केसरी मुखी ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी ट्यूब कंपनी गोल चक्कर के पास यह हादसा हुआ.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.