फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती के पास लगे बेरियल को बुधवार शाम 6:30 हाईवे ने बैरियर को ठोका जिसमें पैदल जा रहे दो मजदूर समेत एक महिला घायल हो गई घायल में नवीन प्रसाद केबल बस्ती का रहने वाला है और शंभू यादव मनीफीट का रहने वाला है, जिसमें की नवीन प्रसाद के पैर में बैरियर गिर गया और शंभू यादव का सर और हाथ फट गया है.

मजदूर PAPL TISCO UNDER HSM कंपनी में काम करते हैं. वह कंपनी से छुट्टी होकर घर जा रहे थे, जिसमें कि यह हादसा टल गया. मौके पर बर्मामाइन्स थाना की पुलिस पहुंची और हाईवे को थाना ले गई. मौके पर चालक फरार हो गए और हाईवे में अलकतरा लोडिंग था. स्थानीय निवासियों का कहना है की पांच बार बैरियर कंपनी के द्वारा लगाया गया बर्मामाइन्स थाना पुलिस भी ध्यान नहीं देती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version