फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिले के चौकीदार परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर काफी संख्या में परीक्षार्थी उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पहुंचे अभ्यार्थियो ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.   समाहरणालय में नारेबाजी होता देख उपायुक्त ने उनमे से पांच परीक्षार्थीयो से बुलाकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस सबंध में अभ्यार्थी राजू महतो ने बताया कि चौकीदार बहाली के लिए परीक्षा का रिजल्ट दो जनवरी को जारी हुआ है. रिजल्ट में पूरी तरह से धाधंली हुआ है. इसके लिए जो परीक्षा हुआ था उसमें जो प्रश्न पूछा गया था उसमे कई गलतिया थीं. इस पर आपत्ति जताया गया फिर भी रिजल्ट जारी हुआ है. राजू ने कहा कि हमें आशंका है कि बहाली में धांधली हुआ है. इसलिए जिला प्रशासन इस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा ले.

इसे भी पढ़ें : Giridih : चोरी व डकैती को लेकर पुलिस और चैम्बर ने की संयुक्त बैठक, जताई चिंता

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version