फतेह लाइव, रिपोर्टर।

साकची स्थित कैनेलाइट होटल में जल जनित बीमारियों से जागरुक करने के लिए जल के महत्व पर जल ही जीवन है क्या आपके जल में जीवन है ? चेंज योर वॉटर …चेंज योर लाइफ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया कि दूषित पानी पीने से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रति इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन मनीष कुमार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जो सराहनीय है।

कैप्टन मनीष ने जीवन में पानी के महत्व के बारे में बताया. जल पर किए गए रिसर्च जैसे शरीर के अल्केलयन वातावरण मे कोई भी रोग पनप नहीं सकता, बैक्टीरिया, वायरस, फंगस शरीर में नहीं बढ़ सकता है. अल्कालीन प्रकृति हमारे शरीर में जहरीले एसिड को निष्क्रिय करती है. हमारा शरीर 70 से 80% पानी से बना है. हमारे शरीर में 75 ट्रिलियन कोशिकाएं होती हैं. इसमें रोजाना कई नयी कोशिकाएं जन्म लेती और मर जाती हैं।

शरीर के अल्केलयन वातावरण मे कोई भी रोग पनप नहीं सकता. बैक्टीरिया, वायरस, फंगस शरीर में नहीं बढ़ सकता है, उन्होंने कहा कि पानी के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । स्वास्थ्य जीवन के लिए चेंज योर वॉटर …चेंज योर लाइफ चलाए गए जागरूकता अभियान में मनोज मिश्रा , संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version