फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रेट माइल रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार लोहे के डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे लेन में जाकर रुकी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना साकची थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर जब्त कर लिया गया और उसे थाना ले जाया गया। कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार साकची चौक की ओर से कदमा की दिशा में जा रही थी। कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के दौरान कार का एयरबैग समय पर खुल गया, जिससे कार सवारों को गंभीर चोट लगने से बचा लिया। लोगों का कहना है कि यदि एयरबैग नहीं खुलता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।


