फतेह लाइव, रिपोर्टर
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे कैरेज कॉलोनी में मंगलवार रात 35 वर्षीय सुभाष मुखी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय हुई जब घर में कोई नहीं था. सुभाष के परिवार के सदस्य मंगला पूजा करने के लिए बाहर गए हुए थे. सुभाष के दो बच्चे हैं, और वह एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामदास सोरेन ने नवचयनित युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
सुभाष के भाई ने बताया कि घर पर सुभाष अकेला था, इसी बीच उसने फांसी लगा ली. परिजनों का कहना है कि सुभाष ने मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठाया है. इधर, पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.