• 224 युवाओं को दिया गया चौकीदार पद पर नियुक्ति पत्र, मंत्री और विधायक ने दी शुभकामनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाउन हॉल, सिदगोड़ा में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री, स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस मौके पर 224 नवचयनित अभ्यर्थियों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम उठे. कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक, बहरागोड़ा विधायक, पोटका विधायक, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : करनडीह चौक में जाम से निजात दिलाने हेतु तैनात किए गए पुलिस अधिकारी

नवचयनित चौकीदारों ने मुख्यमंत्री झारखंड और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति राज्य सरकार के संकल्प का परिणाम है, जिसके द्वारा अब पूर्वी सिंहभूम जिले के 224 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्ति दी जा रही है. यह नियुक्ति न केवल इन युवाओं के लिए, बल्कि उनके परिवारों और गांवों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. मंत्री ने अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करें.

इसे भी पढ़ें Ranchi : आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने चार बच्चों को बचाया, रांची रेलवे स्टेशन पर किया रेस्क्यू

विधायक जमशेदपुर पश्चिम सरयू राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति थाने के निचले स्तर पर प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने में मददगार साबित होगी. उन्होंने आशा जताई कि ये नवचयनित युवा पुलिस तंत्र में अपनी भूमिका को सही तरीके से निभाएंगे और शासन-प्रशासन के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र और सुदृढ़ होगा. विधायक पोटका संजीव सरदार ने युवाओं को सेवा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों को निभाने की अपील की. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version