- कृतिवास मंडल की शिकायत पर हुई कार्रवाई, करनडीह चौक में ट्रैफिक जाम पर कड़ा नियंत्रण
- आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक ने उठाया कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव और आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रांची में करनडीह चौक पर लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में यह बताया कि करनडीह चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती स्थायी रूप से नहीं की जाती, जिससे आम नागरिकों, छात्रों और मरीजों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है. श्री मंडल ने यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियाँ न केवल अपर्याप्त हैं, बल्कि वे अपनी ड्यूटी में मनमर्जी से लापरवाही बरतते हैं, जिससे जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है. उनकी शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की और जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जब तक जान है मंगल पांडे जैसे बलिदानी का जयघोष करता रहूँगा – काले
पुलिस उपाधीक्षक ने जवानों को दी सख्त हिदायत
शिकायत के बाद, वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम ने मामले की जांच करने के बाद प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक रांची को भेजा. जांच में यह सामने आया कि करनडीह चौक पर प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक और संध्या 6 बजे से 8 बजे के बीच जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. यह जाम मुख्य रूप से स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी के समय और टाटा स्टील कंपनी के शिफ्ट चेंज के कारण होता है. इसके बाद जुगसलाई यातायात थाना ने कार्रवाई करते हुए जाम से निपटने के लिए एक पुलिस अधिकारी और पर्याप्त जवानों की तैनाती की. पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूर्वी सिंहभूम ने प्रतिनियुक्त जवानों को सख्त निर्देश दिया कि वे सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर सम्मान सभा का आयोजन
जाम से निजात दिलाने में पुलिस की मुस्तैदी, करनडीह चौक पर यातायात व्यवस्था बनी
वहीं, जांच के बाद यह भी पाया गया कि जुगसलाई यातायात थाना के अधिकारी और पुलिसकर्मी निरंतर वहां तैनात रहते हैं और जाम से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने खुद जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए और सभी प्रयास किए जाएंगे ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. इस कार्रवाई के बाद, करनडीह चौक और उसके आसपास की यातायात व्यवस्था अब व्यवस्थित ढंग से चल रही है, जिससे नागरिकों और छात्रों को राहत मिली है.