फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के तीन दोस्तों के बीच बर्थडे पार्टी मनाने और फिर मारपीट के साथ मोटरसाइकिल छिनतई कर लेने की शिकायत सिटी एसपी के कार्यालय तक पहुंची है.जुगसलाई नगरपालिका के पास रहने वाले चर्चित व्यवसायी जमुना प्रसाद के बेटे नितेश सेठ ने मारपीट और मोटरसाइकिल छिनतई की घटना की लिखित जानकारी एसपी को देते हुए बताया है कि उसके दोस्त मोहित पांडेय और रौशन सिंह उसके जन्मदिन पर जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गये.

नितेश के पास पैसा नहीं होने पर रौशन और मोहित ने 8000/- उधार देकर पार्टी मनाई और फिर दो दिन बाद तगादा करने लगे.जब नितेश ने पैसे देने में देरी की तो 26 मई को उसे जुगसलाई के घोड़ा गली में ले जाकर रौशन और मोहित ने दम तक पीटकर घायल कर दिया.नितेश मार खाकर भी चुप हो गया क्योंकि वह कर्जदार था लेकिन आज फिर से रौशन और मोहित ने नितेश को रोककर मोटरसाइकिल छिनतई कर ली.तंग आकर नितेश एसपी के पास पहुंचा और लिखित शिकायत की.समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले में समझौता करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

इससे पूर्व भी जुगसलाई के टाटा रांची ट्रांसपोर्ट में रंगदारी मांगने पर रौशन सिंह को कांग्रेसी नेता कालिका सिंह के परिवार वालों ने मारपीट कर जुगसलाई थाना को सौंप दिया था.18 नवंबर 2023 को रौशन सिंह और उसके साथी रॉकी मिश्रा पर टाटा रांची ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप सिंह के बयान पर रंगदारी,धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था.यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version