फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ फर्जी एफआईआर की कॉपी को वायरल करने के आरोप में जमशेदपुर के कदमा थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह केस मंत्री के करीबी सहयोगी संतोष सिंह द्वारा दायर किया गया है। इस मामले में भाजपा नेता विकास सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमारऔर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह को आरोपी बनाया गया है।
शिकायत के अनुसार, रांची सिटी एसपी कार्यालय की मुहर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी एफआईआर की कॉपी को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसका उद्देश्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ भ्रामक दुष्प्रचार करना और राजनीतिक लाभ उठाना था। संतोष सिंह ने पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत की गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की है। बता दे कि वायरल हुए फर्जी एफआईआर में मंत्री पर एक महिला कांग्रेस के साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले को लेकर रांची पुलिस ने पहले ही स्पष्ट किया था कि यह आरोप झूठे हैं और मामले की सत्यता की पुष्टि की थी। रांची सिटी एसपी ने भी इस फर्जी मामले को सार्वजनिक रूप से नकारा किया था।