फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने केंद्रीय बजट पर अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का सबसे कमजोर और घुमावदार बजट है. भारत के भोले-भाले आम जनता को बडे रुप में छलने का प्रयास किया गया है.

ठोस रोजगार के अवसर नौजवानो के लिए नही है. इससे शिक्षित नौजवानों का भविष्य अंधकार मय होगा इस बजट को राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बनाया गया है. इससे राजनैतिक स्वार्थ झलक रही है.

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि झारखण्ड राज्य का बकाया भुगतान करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नही रखा जाना केंद्र सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए को दर्शा रहा है. इससे झारखण्ड राज्य के निवासी के लिए विकास के कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे.

गरीबों के उत्थान के लिए कोई ठोस योजना नही लाया गया है. किसानों के लिए भी कोई ठोस योजना नही लाया गया है, केवल गोल मोल बातों को परोसा गया है.

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कोई मजबूत योजना को बजट में स्थान नही दिया गया है. गरीब लोगों के लिए यातायात सुविधा की भी अनदेखी की गई है. उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बजट में कोई राहत नही दिया गया है.

आदिवासी, अजा,अजजा एवं पिछडें लोगों को रोजगार एवं व्यवसाय में भी ठोस कदम बजट में नही है. बजट में आम जनता को कोई लाभ नही दिख रहा है. कुल मिला कर बजट आम जनता के लिए अनबुझा सा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version