Jamshedpur.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत को नमन करते हुए जेम्को में शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की. इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा भगत सिंह के नाम से वाकिफ है. युवा उन्हें अपना हीरो मानते हैं. देश को आजाद करवाने के लिए इतनी छोटी सी उम्र में अपनी जान की कुर्बानी दी, जो कि इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है. काफी अफसोस की बात है कि आज भी सरकारी कागजात पर उन्हें शहीद का दर्जा प्राप्त नहीं है, जो हैरान करने वाला लगता है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन भारत सरकार से यह मांग करती है कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाये और 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे ताकि आज के युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस ना करें. गंभीर ने कहा कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा. जब तक भगत सिंह को शहीद का दर्जा ओर 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं हो जाता. इस दौरान मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह गिल, सरबजीत सिंह, इंदरपाल सिंह भाटिया, गगनदीप सिंह उपस्थित थे.
Jamshedpur :भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे केंद्र सरकार, 23 मार्च राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो : गंभीर
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.