• इस क्षेत्र को टाटा लीज से हटाकर जमीन के दखलकारों को लीज पर दे दी जाए – सीजीपीसी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बर्मामाइन्स में  सैकड़ों मकान और गोदामों को तोड़े जाने का विरोध करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से हजारों लोग बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से अनुरोध किया है कि इस जमीन को टाटा लीज से हटाकर जिन लोगों के दखल में यह जमीन है उन्हें लीज पर देने की प्रक्रिया की जाए  जिससे हजारों लोगों को बेघर और बेरोजगार होने से बचाया जा सके. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर हजारों लोगों को बेघर करने की कोशिश की गई तो सिख समुदाय के लोग इस कार्रवाई के खिलाफ लड़ने वाले आंदोलनकारीयों के साथ खड़े होकर उनका साथ देंगे और इन हजारों लोगों के घरों को टूटने नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur  : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू पहुंची झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के आवास

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version