फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. उनके साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के घर की मुखिया जगदीश कौर द्वारा उन्हें सिख रीति रिवाज के अनुसार बहु को सगुन के रूप में नारियल एवं शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल एवं उपस्थित वरिष्ठ लोगों द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मान दिया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नो पार्किंग जोन में पांचवें दिन भी चला जांच अभियान

इस मौके पर परिवार के मुखिया बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के चेयरपर्सन हरदीप सिंह, सीनियर मीत प्रधान, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, महासचिव कमलजीत सिंह, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के गुरजीत सिंह पिंटू, परमजीत सिंह पम्मा, हरमीत सिंह, जुगनू सिंह, सतपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, लाला रविंद्र सिंह, बंटी मनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, मोनू, तरनजीत सिंह भाटिया, रोमी सिंह, चंचल सिंह, कुलविंदर सिंह समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में पूर्णिमा दास साहू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. मौके पर पूर्णिमा दास साहू ने सिख समाज से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version