फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सेंट्रल सिख नौजवान के नवनियुक्त प्रधान अमरीक सिंह को आज टीन प्लेट गुरुद्वारा कमिटी एवं नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से खालसा क्लब में जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने गुरुद्वारा कमिटी एवं सभा का आभार जताया एवं कहा की सभी को साथ लेकर समाज के कार्य किये जायेंगे। खासकर लौहनगरी के युवाओं को एकजुट कर उन्हें आगे करके नई इबादत गढ़ने का काम किया जायेगा।

सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सुरजीत सिंह ख़ुशीपुर, बलवंत सिंह शेरो, सुरेंद्र सिंह चिंदे, कुलदीप सिंह बुगे, मंजीत सिंह खालसा, कश्मीर सिंह शेरो, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह, कश्मीर सिंह चिमा, प्रीतपाल सिंह, हरजीन्दर सिंह नौजवान सभा टीनप्लेट के प्रधान सरताज़ सिंह, परविंदर जीत सिंह, सिकंदर सिंह, सतवन्त सिंह, नवनीत सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सतेंद्र सिंह, विक्की सिंह, बॉबी सिंह, सोनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version