फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को धालभूम के नए अनुमंडल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल द्वारा अंगवस्त्र सह पुष्पगुच्छ देकर एसडीओ का स्वागत किया गया.
सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने नववर्ष की बधाई दी एवं उज्जवल कार्यकाल की कामना करते हुए सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की जानकारी दी. सभा के वाइस चेयरमैन चंचल भाटिया एवं इंदरजीत सिंह ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले नगर कीर्तन की जानकारी दी. वहीं उसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया. इस मौके पर हर्षदीप सिंह, सिमरन भाटिया एवं आरव सागर उपस्थित रहे.


