फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में सीजीपीसी के बैनर तले चल रहे तीन दिवसीय क्रिकेट लीग फॉर सिख का शनिवार को समापन समारोह था. इस दौरान फाइनल मैच का मुकाबला रोमांचक रहा. गबरू मानगो की टीम विनर रही. तीनों दिन सिख युवा खिलाड़ियों के मैच का आनंद लेने सिख प्रतिनिधि जुट रहे थे, लेकिन अंतिम दिन के खेल में बतौर शामिल होकर सीजीपीसी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह भाटिया ने विनर और रनर अप खिलाड़ियों को शील्ड देकर उन्हें पुरुस्कार दिया और हौंसला बढ़ाया. उन्होंने जीतने वाली और हारने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों ख़ासकर उनके कैप्टन को बधाई दी.

उन्होंने सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह की इस पहल की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि हर साल ऐसे आयोजन होने चाहिए, जिससे सिख युवाओं की खेल के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ही असीम संभावनाएं रहती हैं और ऐसे आयोजन से सिख युवा शहर का मान बढ़ाएंगे जिससे सीजीपीसी का भी देश विदेश में नाम होगा. मालूम हो कि सीजीपीसी प्रधान छुट्टी पर हैं और नरेन्द्र पाल सिंह भाटिया सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान की भूमिका में हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version