फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के सलाहकार सह भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शिंदे के पिता सरदार केसर सिंह (उम्र 80 वर्ष) का निधन हो गया है वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे तीन पुत्र जसमेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह एवं एक पुत्री जसविंदर कौर का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं.
उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, अकाली दाल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, रामकृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, जसवंत सिंह जस्सू, नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू, विक्की सिंह, सभी गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारीयो एवं सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन, कमलजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
उनके पुत्र जसमेर सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे ने बताया कि उनके शव यात्रा 13 अगस्त को दिन के 11:30 टिनप्लेट टाटा लाइन स्थित निवास स्थान से स्वर्णरेखा घाट मानगो के लिए रवाना होगी.