फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीजीपीसी के सलाहकार एवं सिख भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शिंदे का जन्मदिन सोमवार को समाज के शुभचिंतकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी ने अपने सीनियर मीत प्रधान शिंदे के जन्मदिन पर केक काटा. यहां कार्यकारी प्रधान बलवंत सिंह शेरों, महासचिव कश्मीर सिंह शेरों, कैशियर मंजीत सिंह संधू, मीत प्रधान हरजिन्दर सिंह मत्तेवाल, सलाहकार जोगिंदर सिंह कलेर, सचिव जसपाल सिंह कनियेके आदि सदस्य मौजूद रहे.
सभी ने उनकी लंबी आयु की कामना की. उससे पूर्व सीजीपीसी दफ्तर में भी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह, चंचल सिंह आदि ने केक काटकर शिंदे के लिए शुभकामनायें की.