फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिखों की धार्मिक संस्था सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सह सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरुमुख सिंह मुखे और सोनारी गुरुद्वारा सह समिति के प्रधान तारा सिंह ने बयान जारी कर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चैयरमैन शैलेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा की सीजीपीसी के पदाधिकारी चमचागिरी करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वे धार्मिक मर्यादा भी भूल जाते हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में हुआ इंडियन मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का समापन

संयुक्त बयान में दोनों सिख प्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री से मुलाकात करते समय गुरू गोविंद सिंह की तस्वीर भेंट की और उस वक्त मंत्री जी नंगे सिर थे। बढ़ी बढ़ी बातें करने वाले चमचागिरी में इतने मशगूल थे, की इनकी हिम्मत नहीं हुई की मंत्री जी को सर ढंकने के लिए कह सकें, जो की समाज के लिए शर्मशार करने वाली बात है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी। नेता द्वय ने कहा की चमचागिरी करें लेकिन मर्यादा का भी ध्यान रखना चाहिए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version